ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून। हरिद्वार बाईपास रोड स्थित महिंद्रा शोरूम में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे चोरी किए हुए 31 लाख से अधिक की नकदी बरामद की।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि देहरादून प्रीमियर मोटर्स लिमिटेड के अकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल ने थाना नेहरू कॉलोनी में इस संबंध में तहरीर दी थी।

बताया कि 23 दिसंबर की रात उनके महिंद्रा शोरूम का अज्ञात चोरों ने शोरूम का ताला तोड़ अकाउंटेंट कार्यालय की अलमारी में रखे 31 लाख रुपये से अधिक की नकदी चुरा ली। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की गई।

डोबाल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया। टीमों ने पाया कि जहां चोरी हुई वहां न सीसीटीवी कैमरा है न गार्ड की नियुक्ति। शोरूम के लिए दोनों तरफ से खुला स्थान है जहां कोई दरवाजा नहीं लगा है।

एक सामान्य अलमारी में कैश रखा था। शोरूम का भवन निर्माणाधीन है। बताया कि यह सब होने के कारण पुलिस टीमों ने मैनुअली काम किया। टीमों ने निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूरों और मुखबिरों से पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी दीपक इस समय बहुत पैसे खर्च कर रहा है। उसके पास 500-500 रुपये की कई गड्डियां हैं। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार रात को संदिग्ध आरोपी दीपक कुमार निवासी चिसोपानी नौका थाना क्लेमेंटटाउन को दौड़वाला के पास से पकड़ लिया।

उसकी तलाशी लेने पर 1,03,500 रुपये नगद बरामद हुए। शेष रकम के लिए आरोपी ने बताया कि बडकली में अपनी बहन के घर पर छिपाकर रखे हैं। इस पर पुलिस ने वहां से 30 लाख रुपये की नकदी बरामद की।

आरोपी ने बताया कि 20,754 रुपये नशे आदि में खर्च किए हैं। वह इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल: आइसर केंटर में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने बुझाई आग
error: Content is protected !!