ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। शहर में संचालित हो रही फुटकर मंडियों में विक्रेता फल, सब्जियों के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। ग्राहकों को थोक मंडी में कीमत बढ़ने को को लेकर गुमराह किया जा रहा है।
जबकि थोक मंडी की कीमत से फुटकर में तीन से चार गुना दाम वसूले जा रहे हैं।

आए दिन थोक मंडी में कीमत में बदलवा किया जाता है। लेकिन शहर में पिछले कई दिनों से एक ही कीमत पर फल, सब्जियां बेची जा रही है।

फुटकर विक्रेता ग्राहकों की जेब से मोटी रकम वसूलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

दरअसल, थोक मंडी में फल सब्जियों की कीमत में बदवाल किया गया है। लेकिन फुटकर विक्रेता पिछले कई दिन से एक ही कीमत पर फल, सब्जियों के दाम ग्राहकों से वसूल रहे हैं।

बेमौसमी सब्जी तो छोड़िए, सीजनल सब्जियों की कीमत में भी राहत नहीं है।

थोक मंडी की अपेक्षा फुटकर विक्रेता आलू ,मटर की कीमत दो गुना, फूल गोभी, शिमला मिर्च, बीन चार गुना से भी अधिक, टमाटर ढाई गुना, प्याज तीन गुना, सेब चार गुना, अमरूद दो गुना कीमत पर बेचा जा रहा है।

वजह है कि थोक मंडी में कार्रवाई की जिम्मेदारी मंडी परिषद की है। लेकिन मंडी एक्ट के अनुसार फुटकर विक्रेताओं पर मंडी परिषद के नियम कानून लागू नहीं होते हैं।

हालांकि फुटकर विक्रेता पर रेट लिस्टिंग की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

कोरोनाकाल के बाद से प्रशासन की ओर से फुटकर विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जिससे फुटकर विक्रेता ग्राहकों को मनमानें दाम पर फल, सब्जियां बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाकर स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व साइबर सुरक्षा के प्रति कर रही है जागरूक
error: Content is protected !!