ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नगर आयुक्त बोले गौशाला बनेगी तो यही बनेगी, चाहे जो मर्जी कर लो।

हल्द्वानी। इन दिनों शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान  चलाया जा रहा है।  प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाकर कब्जा किए गए सरकारी भूमि को अपने कब्जे में लिया जा रहा है।

इसी के चलते बरेली रोड स्थित नजाकत के बगीचे में लगभग दो एकड़ भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराने पर जमकर हंगामा हो गया। इस दौरान नगर प्रशासन द्वारा मुक्त र कराई गई जमीन में अस्थाई गौशाला खोलने पर नजाकत के बगीचे के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट से स्थानीय महिलाएं भीड़ गई काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

इसके बाद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो टूक शब्दों में कहा अब गौशाला खुलेगी तो यही खुलेगी चाहे आप कितना भी हंगाम कर लो।

 एक दिन पूर्व नगर निगम व जिला प्रशासन ने नजाकत के बगीचे में लगभग दो एकड़ भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया और वहां पर अस्थाई गौशाला खोलने की बात कही।

इसके बाद शुक्रवार को वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा खड़ा किया । उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त से कहा कि जो चाहे जो मर्जी करो लेकिन यहां गौशाला यहां मत खोलो।

यह भी पढ़ें :  57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय भी अपनी बात पर अड़े रहे उन्होंने कहा गौशाला खुलेगी तो यहीं ही खुलेगी चाहे कुछ कर लो। काफी देर महिलाओं से गहमा गहमी हुई ।

 प्रशासन ने लोगों को समझाने बुझाने का काम किया लेकिन हंगामा काफी देर तक चलता रहा। फिलहाल  प्रशासन किसी भी नतीजे पर निर्णय नहीं ले पाया।

error: Content is protected !!