ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऐसे में जानते हैं कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कौन किस रैंक पर रहा है। 

हाईस्कूल टॉप 10 की सूची

1. प्रियांशी रावत, 100 प्रतिशत, जेबीएसजे इंटर कॉलेज गंगोलीहाट, पिथौरागढ़

2. शिवम मलेथा, 99.60 प्रतिशत, जनता एचएसएस मणिपुर चाका रुद्रप्रयाग

3. आयुष 99 प्रतिशत, एसवीएमआई आईसी सिरकोट, गनगनाली पौड़ी गढ़वाल

4. पूर्वांशी ध्यानी, 98.80 प्रतिशत, जीएमआईसी, धूमाकोट, पौड़ी गढ़वाल

5. अर्चित ढौंडियाल, 98.60 प्रतिशत, जीएसएनएसएनएम इंटर कॉलेज गैरसैंण चमोली

6. निशा आर्या, 98.40, डॉ. एलडीबी विवेकानंद वीएमआईसी द्वाराहाट अल्मोड़ा

6. शुभम उपाध्याय, 98.40, पीपीएसवीएमआईसी नानकमत्ता, यूएसनगर
7. सिद्धार्थ राणा, 98.20, हिलग्रीन इंटर कॉलेज बारकोट उत्तरकाशी

7. मयंक पुरोहित, 98.20, एसवीएम एचएसएस श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल

7. रजत मारकोना, 98.20, केएवएसवी हिमालय इंटर कॉलेज चौकड़ी पिथौरागढ़

7. दीक्षा पंत, 98.20, हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी नैनीताल

8. अनुराग अस्वाल, 98 प्रतिशत, न्यू सुमन ग्रामर आईसी बाराकोट उत्तरकाशी

8. ऋतिका रावत, 98 प्रतिशत, लाटा बाबा इंटर कॉलेज शीशों रुद्रप्रयाग

8. कार्तिक भट्ट, 98 प्रतिशत, आर्मी स्कूल धारचूला पिथौरागढ़

9. युसूफ सिद्दीकी, 97.80 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर आईसी सेक्टर टू बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार

9. अभिषेक आदर्श, 97.80 प्रतिशत, रितेश शर्मा, एसवीएमआईसी जानकीनगर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

9. अंकिता बिष्ट, 97.80 प्रतिशत,हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी

10. शुभम सिंह पंवार, 97.60 प्रतिशत, एसबीबीबीवीएस पीएस जगधार पौड़ीखाल टिहरी गढ़वाल

10. गीतिका पंत, 97.60 प्रतिशत, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर

10. भावना बिष्ट, 97.60 प्रतिशत, हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी

इंटरमीडिएट टॉप 10 की सूची
1. पीयूष खोलिया, 97.60 प्रतिशत, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
1. कंचन जोशी, 97.60 प्रतिशत, हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, नैनीताल
2. अंशुल नेगी, 97 प्रतिशत, एपी आईसी जवाहर नंगर रुद्रप्रयाग
3. हरीश चंद्र बृजवाण, 96 प्रतिशत, एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून
3. आयुष अवस्थी, 96 प्रतिशत, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी
4. अभय उपाध्याय, 95.80 प्रतिशत, खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़, बागेश्वर
5. सोनाली यादव, 95.60 प्रतिशत, तुलाराम राजाराम इंटर कॉलेज काशीपुर
6. अभिषेक, 95.40, लाटा बाबा इंटर कॉलेज शीशों रुद्रप्रयाग
7. साक्षी, 95.20, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर
8. नितिन पोखरियाल, 95 प्रतिशत, लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप गर्ल्स इंटर कॉलेज लालढांग हरिद्वार
8. दिवांशी उपाध्याय, 95 प्रतिशत, एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून
8. अंशिका नेगी, 95 प्रतिशत, एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग
8. जलज सिंह बिष्ट, 95 प्रतिशत, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा
8. आयुषि भट्ट, 95 प्रतिशत, चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल हल्दूचौड़, नैनीताल
8. सुमनजीत कौर 95 प्रतिशत, श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर
9. आनंद चंद्र नौटियाल, 94.80, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार
9. ऋषभ सिंह 94.80, जीआईसी चौपटा रुद्रप्रयाग
9. रोहित, 94.80, एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग
10. जाकिया, 94.60, आरएलआईसी कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार
10. सिमरन कौर रैना, 94.60, सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून
10. सीता नेगी, 94.60, बीसी निर्मोही जीआईसी सब्दरखाल पौड़ी, गढ़वाल
10. हिमांशु मिश्रा, 94.60, जीआईसी भींगराणा, चंपावत
10. किरन भट्ट, 94.60, जीआईसी आरासलपड़ अल्मोड़ा

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : वरिष्ठ रंगकर्मी इदरीश मलिक की पत्नी अधिवक्ता कंवल मलिक का निधन

You missed

error: Content is protected !!