मंगलवार 30 जुलाई के दिन चंद्रमा कल की तरह आज भी वृष राशि में रहेंगे. चंद्रमा, मंगल और गुरु का साथ इस राशि के लोगों में पराक्रम और ज्ञान में वृद्धि करेगा, साथ ही जबरदस्त गजकेसरी योग भी बनेगा।
मेष दैनिक राशिफल- मेष राशि के नौकरी करने वाले लोगों की प्रमोशन की बात आगे बढ़ सकती है, तो वहीं आपके विचारों और कार्यों को भी सराहना मिलेगी. कारोबार से जुड़े अवसर मन मुताबिक न होने पर मन छोटा न करें, फिलहाल आपके सामने जो भी अवसर हैं उसे स्वीकार करना चाहिए. बातचीत करते समय किसी के साथ अपशब्दों का प्रयोग न हो, इसलिए जुबान पर कंट्रोल रखना जरूरी होगा. पारिवारिक वातावरण आनंदमय रहेगा, यदि किसी सदस्य का जन्मदिन है तो पार्टी का माहौल भी बन सकता है. मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, खानपान में संयम रखना है।
वृष दैनिक राशिफल- इस राशि के लोगों पर सीनियर की कृपा बरसेगी, उनकी मदद से मनचाहे स्थान का ट्रांसफर मिल सकता है. बड़ी धनराशि का निवेश मन में अज्ञात भय को जन्म दे सकता है, भयमुक्त होने के लिए अनुभवी व्यक्ति से विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लें. लव पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आज आप रोमांटिक मूड में रहने वाले हैं. जीवनसाथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी, गंभीर मुद्दे की चर्चा उनके संग जरूर करें. सर्दी, खांसी, कफ, बुखार जैसी समस्या होने की आशंका लग रही है, ठंडा गरम की स्थिति से भी बचने का प्रयास करें।
मिथुन दैनिक राशिफल- बॉस की कड़वी बातें दिल पर घर न करें इसके लिए मिथुन राशि के लोगों को सहनशीलता के गुणों को विकसित करना चाहिए. ऐसे लोग जो नए स्टार्टअप का विचार बना रहे हैं और जिन्होंने काम भी शुरू कर दिया था, उनकी गति आज कुछ धीमी हो सकती है. प्रभावित व्यक्ति से मुलाकात जीवन को नया मोड़ देने का काम करेगी, सोचने, विचारने और तर्क करने की क्षमता बढ़ने के साथ मजबूत होगी. जो लोग घर से बाहर हैं या कहीं घूमने गए हैं, वह घर के लोगों से संपर्क करते रहें. स्ट्रेस कम करने के लिए अकेले रहने के बजाय लोगों के साथ रहने की कोशिश करें।
कर्क दैनिक राशिफल – इस राशि के लोगों का सकारात्मक और रचनात्मक दृष्टिकोण उन्हें सफलता की ओर आगे बढ़ाएगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मीडिया व मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद स्थिति बन रही है. करीबी मित्र बूस्ट अप करने में आपकी मदद करेंगे, इसलिए उनसे मिलना-जुलना करते रहें. परिवार के साथ हुई तकरार आपके हौसले को कम कर सकती है, इसलिए घर के लोगों के विरुद्ध चलने के बजाय साथ चलने का प्रयास करें. चिंता सेहत खराबी का कारण बन सकती है, प्रसन्न रहने की कोशिश करें।
सिंह दैनिक राशिफल- सिंह राशि के जो लोग किसी कंपनी के लीगल एडवाइजर है, वह अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदार रहें. ऐसे लोग जो धातु का व्यापार करते हैं, उन्हें आज के दिन अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. दिल की बात पार्टनर से कहने के साथ परिवार से भी शेयर करेंगे, पिता या भाई की मदद से शादी की बात को भी आगे बढ़ा सकते हैं. परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों को नजरअंदाज करने जैसी भूल कर सकते हैं, जिस कारण लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. उच्च रक्तचाप की समस्या होने की आशंका है, दवा के मामले में कोई ढिलाई न बरतें।
कन्या दैनिक राशिफल- इस राशि के लोगों का नौकरी छोड़ने का विचार बना सकता है, ऐसे में निर्णय लेने से पहले अपनी आवश्यकताओं के बारे में विचार जरूर करें. कॉस्मेटिक, साज सजावट का काम या इंटीरियर डेकोरेटिव सामान बेचने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. जो लोग सिंगल हैं वह किसी के प्रति आकर्षण भाव महसूस कर सकते हैं, जीवन में नए व्यक्ति की दस्तक है. माता-पिता को खुश करने की कोशिश में घरेलू कार्यों को करने का बेड़ा आप उठा सकते हैं. भारी वजन के लोग थोड़ी सावधानी के साथ चलने फिरने के काम करें क्योंकि मोच आने की आशंका है।
तुला दैनिक राशिफल- तुला राशि के लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों को गलत साबित करने जैसी हरकत कर सकते हैं. ऐसे लोग जो फिटनेस से जुड़े सामान का कारोबार करते हैं, वह प्रभावशाली तरीके से डील कर सकेंगे. युवा वर्ग पुराने प्रेम संबंध को भूलकर एक नई शुरुआत की ओर आगे बढ़ेंगे, सामने वाले की ओर से भी आपको अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. परिवार और माता-पिता के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए आज का दिन शुभ है, ज्यादा से ज्यादा साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें. स्वास्थ्य उत्तम है, जरूरत है तो थोड़ी सी सजगता की जिससे आगे भी सेहत अच्छी बनी रहें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल- इस राशि के फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए कोई कदम उठाएं, क्योंकि वर्तमान समय में लिया गया निर्णय आने वाले कल को प्रभावित करेगा. व्यापारी वर्ग के सोचे हुए काम पूरे होते नजर आ रहे हैं, नए काम को शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. अपने गुरु का मार्गदर्शन लेते हुए युवा वर्ग करियर की नई राह चुनेंगे और इस दिशा में आगे बढ़ेंगे. व्यस्तता की वजह से घर के जरूरी काम भी बीच में छोड़कर जाना पड़ सकता है. किसी कारणवश आज नींद पूरी नहीं होगी , जिस कारण सिर दर्द और सुस्ती छाई रह सकती है।
धनु दैनिक राशिफल- ऑफिस के काम से धनु राशि के लोगों को यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी, आय और व्यय बराबर मात्रा में होने की संभावना है. युवा वर्ग पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव दिखेंगे, जिम भी ज्वाइन कर सकते हैं. घर के जिस सदस्य को आप अपने गुरु के रूप में देखते है, आज उन्हें खुश करने के कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. पैरों में दर्द या सूजन के साथ महिलाएं कमर दर्द से भी परेशान हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल – इस राशि के लोग अपने सारे कार्य पूरे रखें, क्योंकि बॉस द्वारा कार्यों की सूची मांगी जा सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए रुके हुए धन की प्राप्ति होगी और आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी. युवा वर्ग वृद्ध जनों की सेवा करेंगे, सामाजिक और धार्मिक कार्यों में धन भी खर्च कर सकते हैं. व्यस्त होने के कारण जीवनसाथी और परिवार को समय कम दे सकेंगे, इस बात से वह नाराज भी हो सकते हैं. थकान की वजह से बुखार, बदन दर्द जैसी समस्या होने की आशंका है।
कुंभ दैनिक राशिफल- कुंभ राशि के लोग कार्यस्थल के लोगों से घुलने मिलने की कोशिश करें, आपका सीमित दायरा आपको लोगों की नजरों में अहंकारी बना सकता है. बिजनेस के लिए कोई नई डील फाइनल हो सकती है. राजनीति से जुड़े युवाओं के पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के आसार दिख रहे हैं, आपको जन सुनवाई पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. संतान को मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी, उससे बातचीत करके उसकी समस्याओं का समाधान करें. जो लोग ड्रिंक करते हैं, उन्हें लिवर, किडनी से जुड़ी बीमारी होने की आशंका है, जल्द ही किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेकर अपना चेकअप कराए।
मीन दैनिक राशिफल- वर्तमान समय इस राशि के लोगों के लिए मेहनत और परिश्रम वाला है, इसलिए मेहनत करने में कोई जी चोरी न करें. कारोबार के लिए कुछ जरूरी निर्णय लेने पड़ सकते हैं, जो न केवल आज बल्कि आगे के लिए भी अच्छे साबित होंगे. युवा वर्ग वाहन या पसंदीदा वस्तुओं की खरीदारी करते हुए नजर आएंगे. भावनाओं और समस्याओं को साझा करने के लिए व्यक्ति का चयन सोच समझकर करें, क्योंकि जिन बातों को आप सीक्रेट रखना चाहते थे वह उनके जरिए उजागर हो सकती है. गर्भवती महिलाओं की सेहत नरम हो सकती है, आराम करें और रिलैक्स होने के लिए मेडिटेशन तो जरूर करें।