ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

जानें सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 20 जनवरी 2024, शनिवार का दिन।

मेष – मेष राशि के लोगों के बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए उन्हें कार्यस्थल पर सभी लोगों से प्रशंसा मिलेगी. खाद्य पदार्थ का व्यापार करने वालों को आर्थिक तौर पर मुनाफा मिलने की संभावना है. कुछ मित्र या रिश्तेदार युवा वर्ग की झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें और अपने काम पर ध्यान दें. पारिवारिक सदस्यों के साथ आपसी तकरार से बचते हुए, प्रेम के साथ रहने की सलाह दी जाती है . हाइपर एसिडिटी खतरनाक है, खूब पानी पिएं और खानपान में स्वास्थ्यवर्धक चीजों का ही सेवन करें।

वृष – इस राशि के नौकरी से जुड़े लोगों को कार्य पर ध्यान देना है और लापरवाही करने से बचना है. कामकाज में आ रहे बदलावों को सकारात्मक रूप से लेना होगा, क्योंकि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है. समय और परिस्थिति के अनुसार आपको भी व्यापार को अपडेट करना चाहिए. युवाओं को दोस्तों यारों के साथ संवाद और मेल मिलाप बनाए रखना है, क्योंकि एक मित्र ही जो आपकी जरूरत पर खड़े होंगे. घर में कहीं गंदा पानी स्टोर न हो इसको लेकर अलर्ट रहें, अर्थात साफ सफाई का ध्यान रखना है क्योंकि गंदगी के चलते छोटे बच्चों के बीमार होने की आशंका है. सेहत में वर्तमान समय में पैरों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है, अच्छी क्वालिटी की फुटवियर पहनें।

मिथुन – मिथुन राशि के लोग अधीनस्थ पर कार्यों को लेकर दबाव न डाले, जो भी काम है उसे मिल बांटकर करने के प्रयास करने चाहिए. जिन कार्यों में जोखिम अधिक है, व्यापारी वर्ग को आज के दिन ऐसे कार्यों को करने से बचना है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए युवा वर्ग को कोई सुखद संदेश मिल सकता है, जो आपके मन को प्रसन्न करने वाला होगा. घर की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें, सुरक्षा व्यवस्था को चेक करते रहें साथ ही कीमती सामानों की देखरेख की जिम्मेदारी आपको स्वयं लेनी चाहिए. अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति आपके फेफड़ों पर दबाव बना रही है, फेफड़ों से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं, इस ओर सचेत रहें।

कर्क – इस राशि के लोग क्षमता के बल पर ऑफिस के कई काम कर पाने में सफल रहेंगे, जो कि आपके लिए तरक्की का आधार बनेगा.व्यापारी वर्ग को सभी लीगल फॉर्मेलिटी को समय पर पूरा करना है. खुली हवा में टहलना युवा के मन को शांति देगा, बाहर ठंड भी है इस बात को ध्यान में रखे और ऊनी वस्त्र पहनना न भूलें. परिवार में रिश्तों की डोर को और मजबूत करने के लिए सहभागिता बढ़ाएं, जहां भी एक साथ इकट्ठा होने का अवसर मिले उन्हें हाथ से जाने न दें. सेहत में जो लोग लंबे समय से स्मोकिंग कर रहें हैं उनको चेस्ट में दिक्कत होने की आशंका है।

सिंह – सिंह राशि के लोग जो भी कार्य करें, सोच समझकर करें अन्यथा कार्य बिगड़ सकता है. जो लोग घर से ही व्यापार करते हैं उनके लिए समय उपयुक्त है, आपकी प्रोडक्ट क्वालिटी इतनी अच्छी होगी कि लोग खरीदारी के लिए आपके घर ही पहुंच जाएंगे. युवा वर्ग को महत्वपूर्ण फैसलों में बड़ों की बातों का मान रखना है, क्योंकि उन्हें आपसे ज्यादा तजुर्बा है. जो लोग घरवालों के साथ नहीं रहते हैं, उन्हें माता-पिता के साथ संपर्क में रहना है. सेहत में यदि स्वयं को फिट एंड फाइन महसूस नहीं कर रहे हैं, तो काम से ज्यादा आराम करने पर जोर दे।

कन्या – इस राशि के लोग यदि कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं या कोई अध्ययन करना चाहते हैं तो प्लानिंग कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को नकद लेन-देन के माध्यम से ही व्यापार करना है, उधारी पर व्यापार करना आर्थिक दृष्टि से सही नहीं है. दिन की शुरुआत युवा वर्ग को पूरे उत्साह के साथ करनी है और हां आज आपको अपने इष्ट की आराधना जरूर करनी है. यदि संतान विवाह योग्य है तो उसके विवाह के लिए रिश्ता तलाशना शुरू कर दे, संभावना है कि जल्दी ही कोई अच्छा रिश्ता मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से यदि कोई चोट पहले लग चुकी है तो चोट पर चोट लगने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

तुला – तुला राशि के लोग पुराने अनुभव से लाभ काम कमाने और संस्थान में अपनी पकड़ को मजबूत करने में सफल होंगे. व्यापारी वर्ग के शत्रु पक्ष के साथ मित्रता होने के योग बनेंगे, दोस्ती का हाथ विरोधी पक्ष ही बढ़ा सकता है. जिन विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी हो चुकी है, उन्हें रोजगार की तलाश शुरू कर देनी चाहिए, जिसका सबसे अच्छा माध्यम ऑनलाइन प्लेटफार्म हो सकता है. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें छोटी-छोटी लापरवाही स्वास्थ्य को खराब कर सकती है. सेहत में फिट रहना आपके लिए मूल मंत्र है, इसलिए सुबह जल्दी उठें और जरूरी एक्सरसाइज करें।

वृश्चिक – इस राशि के नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो कार्यक्षेत्र के संबंध में योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा. जो लोग कारोबार करते हैं, उन्हें समय समय पर पिता से सलाह लेते रहना चाहिए उनके सहयोग से आपको लाभ होगा. अच्छे मैनेजमेंट के चलते युवा वर्ग सभी से तारीफ बटोरेंगे, आपकी तारीफ आपके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है. सदस्यों के साथ घरेलू समस्याओं को लेकर थोड़े मतभेद होने की आशंका है. स्वास्थ्य की दृष्टि से कमर के दर्द व खिंचाव को लेकर परेशान होना पड़ सकता है।

धनु – धनु राशि के जिन लोगों की कमीशन बेस्ड जॉब है, वह आज अच्छा कमीशन गेन करने में आगे रहेंगे. संपत्ति का क्रय विक्रय करने वाले लोगों को, संपत्ति बेचने पर अच्छा मुनाफा होगा. तकनीकियों से अपडेट होने का फायदा युवा वर्ग उठाते हुए नजर आएंगे, आज काम जल्दी खत्म करने की रेस में सबसे आगे रहेंगे. किसी बात को लेकर पिता से नाराजगी हो सकती है, उनकी बातों को न मानना आपकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है. सेहत संबंधी मामलों में मोटे और अधिक वजन वाले लोगों को संयमित रहने की जरूरत है, बीमार पड़ने की आशंका बढ़ रही है। 

मकर – इस राशि के लोग अपने मान सम्मान के प्रति सजग रहे, ऐसा कोई भी कार्य करने से बचना है जिसे करने से मान सम्मान को क्षति पहुंचे. मांस, मदिरा का काम करने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान होगा, इसलिए हाथ समेटकर चले और फिजूलखर्ची पर विराम लगाएं. युवा वर्ग को संगत का ध्यान रखना है, ऐसे लोगों से दूर रहे जो नशा करते हैं या जिनकी सामाजिक छवि पहले से ही खराब है. घर के इंटीरियर चेंज को लेकर महिलाएं आज के दिन एक्टिव नजर आ सकती है, जिसके चलते वह खरीदारी भी कर सकती हैं. सेहत में अच्छा खानपान रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने में मदद करेगा, जो छोटे मोटे रोगों को ज्यादा दिन टिकने नहीं देगा।

कुंभ – कुंभ राशि के नौकरी करने वाले लोगों के लिए काम के सिलसिले में यात्रा करने के योग बनेंगे. माल उतना ही स्टोर करें जितने की खपत हो, क्योंकि इस समय आवश्यकता से अधिक माल स्टोर करना सही नहीं है. विद्यालय की ओर से मिले काम को समय रहते ही पूरा करने पर, अध्यापक की ओर से सम्मान और प्रशंसा मिलेगी. जीवनसाथी के साथ हुए मतभेद दूर होंगे, जिसके बाद से आप फिर से पार्टनर के प्रति समर्पित नजर आएंगे. सेहत में स्किन को ड्राई रखना है, क्योंकि नमी होने से फंगल इंफेक्शन होने की आशंका है।

मीन – इस राशि के लोग अपनी कमजोरियों को शत्रु पक्ष को एहसास न होने दे, अन्यथा वह आपकी कमजोरियों का लाभ उठा सकते हैं. बिजनेस शुरू करने के लिए यदि कोई योजना बनाई है तो उस पर कार्य तेजी से करें क्योंकि समय अनुकूल चल रहा है, आपके प्रयास रंग लाएंगे. युवा वर्ग को धन का अनावश्यक उपयोग न करने की सलाह दी जाती है, खर्च करना ही है तो इसे दान, पुण्य, धर्म के कामों पर खर्च करें. घर के मुखिया के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ सकती है. डॉक्टर और जरूरी दवा पहले से तैयार रखें. हेल्थ में क्रोध करने से उन लोगों को खासतौर पर बचना है, जिन्हें हाई बीपी की समस्या पहले से है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : आखिर कब सुधरेंगी बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, अस्पताल के अभाव में मरीज को हल्द्वानी लाने को मजबूर ग्रामीण
error: Content is protected !!