ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बैंक में ले गया नकली सोना, बदले में ले आया 1 करोड़,बैंक की आडिट में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया

रायबरेली। शहर के कचहरी रोड पर संचालित एक्सिस बैंक में नकली सोना रखकर एक करोड़ से अधिक रुपये लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक की आडिट में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया तो बैंक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

न्यायालय ने पुलिस को केस दर्ज कर जांच का आदेश दिया है। बैंक के अधिवक्ता संजीव शुक्ला ने बताया कि 28 जनवरी 2022 से दो मई 2023 के बीच आठ लोगों ने गोल्ड लोन लिया। बैंक में गिरवी रखे गए सोने की जांच करने वाले व दो बैंक कर्मचारियों सहित इस मामले में 12 लोगों की भूमिका संदिग्ध है।

न्यायालय ने 12 लोगों पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। न्यायालय का आदेश अभी नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व के आदेश का अनुपालन नही करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर की सुनवाई
error: Content is protected !!