नैनीताल मल्लीताल कैपिटल सिनेमा के पास पर्यटक महिला गुम हुई
चिता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने खोजबीन कर महिला को सकुशल परिजनों सुपुर्द किया
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कैपिटल सिनेमा के पास से गुम हुई पर्यटक महिला को चीता मोबाइल राणा द्वारा खोज कर सकुशल परिजनों सुपुर्द किया।
हल्द्वानी से अपने परिवार के साथ फराह अंसारी नैनीताल घूमने आई थी।जो करीब 45 साल की थी और थोड़ा मानसिक स्वास्थ्य भी स्थिर नहीं था जिस कारण कैपिटल सिनेमा के पास से परिजनों से बिछड़ गईं और ठंडी रोड से पैदल पैदल झील के दूसरे कोने तल्लीताल में पहुंच गई।
परिजनों द्वारा तत्काल इनके गुम होने की सूचना मल्लीताल पुलिस को दी,चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा द्वारा इनका हुलिया पहचान कर इनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने खुश होकर नैनीताल पुलिस का दिल से अभार व्यक्त किया।