नैनीताल में टैक्सी यूनियन की हड़ताल से पर्यटक और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हइकोर्ट बार एसोसिएशन और लेक ब्रिज का कथित पास लगी निजी गाड़ी महंगे दामों में सवारियों को भरते पकड़ी गई।
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। टैक्सी यूनियन की बेमियादी हड़ताल के दौरान हइकोर्ट बार एसोसिएशन और लेक ब्रिज का कथित पास लगी निजी गाड़ी महंगे दामों में सवारियों को भरते पकड़ी गई।
यूनियन के पदाधिकारियों ने इसके बाद हंगामा काट दिया। पुलिस ने स्थानीय नंबर प्लेट वाले निजी वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
नैनीताल समेत कुमाऊं क्षेत्र के टैक्सी व्यवसायी शनिवार से बेमियादी हड़ताल पर हैं। उन्होंने इस हड़ताल को फिटनेस टैक्स में कई गुना बढ़ोतरी के खिलाफ रखा है।
हड़ताल के बाद पर्यटन प्रभावित क्षेत्रों में हाहाकार मच गया। गणतंत्र दिवस मनाने पंहुचे पर्यटकों को यहां घूमने और वापस लौटने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ऊत्तराखण्ड रोडवेज और कुमाऊँ मोटर ऑपरेटर्स यूनियन(के.एम.ओ.यू.)की बसों के कारवां को बढ़ाने के बावजूद यात्रियों में वापस लौटने की होड़ लग गई। हड़ताली टैक्सी व्यवसायियों ने यू.के.04 क्यू 4645 नंबर की एक निजी स्विफ्ट कार को पकड़ा।
जिसमें सवारियों को महंगे दामों में अवैध रूप से हल्द्वानी व अन्य जगह छोड़ने की सुविधा दी जा रही थी। हैरानी की बात ये थी कि इस गाड़ी में हाइकोर्ट बार एसोसिएशन और लेक ब्रिज का कथित पास लगा हुआ था।
हड़तालियों ने गाड़ी को रोककर जमकर हंगामा कर दिया और पुलिस ने पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया।