झूतिया कांडा मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति, ग्रामीण में आक्रोश
भीमताल/रामगढ़। विकास खण्ड रामगढ़ के 6 झूतिया कांडा मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति से ग्रामीण काफी परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया 4-5 वर्ष हो गये लेकिन अभी कि इस सड़क में न तो सोलिंग हुई और न ही अभी तक डामरीकरण हुआ है।
सड़क किनारे पैराफिट भी निर्धारित सड़क के एक और गहरी खाई है तो नही दूसरी ओर ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते है।
ग्रामीण क्षेत्र सब्जी व फलपट्टी उत्पादक क्षेत्र है। ऐसी स्थिति में में इस जर्जर सडक में मालवाहक वाहन नहीं आ पाते हैं। जिससे ग्रामीण किसानों की सब्जिया व फल बाजार तक नही पहुंच पाते हैं।
जिसका सीधा असर ग्रामीणों की आजीविका पर पड़ता है। जिससे ग्रामीण गरीबी में ही जीवन बसर करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र की उपेक्षा का लगाया। ग्रामीणने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में डामरीकरण के लिए गुहार लगाई गई लेकिन कोई करवाई नहीं हुई।
जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस विषय पर संज्ञान लेकर शीघ्र ही डामरीकरण व पैराफिट बनाने की मांग की है।