हल्द्वानी में ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल जारी आखिर क्यों आक्रोशित है पदाधिकारी
हल्द्वानी। उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ओनर महासंघ के तत्वाधान में ट्रक ओनर्स एवं ट्रांसपोर्ट की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही।जिसमें प्रदेशव्यापी हड़ताल में सभी गाड़ियों के पहिए बंद रहे।
प्रशासन द्वारा रानी बाग में आंदोलन कर रहे ट्रक स्वामियों को आंदोलन के लिए बुध पार्क भेज दिया गया हैं। अब आंदोलन बुद्ध पार्क में ही संचालित होगा।
ट्रक यूनियन के पदाधिकारी का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती ओवरलोड में कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा।