ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

लामाचोड व फतेहपुर में पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 

हल्द्वानी। लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए, जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में एवम जिला नोडल अधिकारी नैनिताल/ए आर ओ रामनगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रामनगर के मालधन चौड़ में तुमड़िया डैम में दबिश दी गईं।

दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भट्टी तोड़ी गई मौके पर आबकारी टीम को देख शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।

टीम ने मौके पर तस्करों का पीछा किया जंगल की आड़ में तस्कर मौके से भागने मे सफल रहे टीम ने मौके पर ही शराब बनाने के सभी उपकरणों को समूल नष्ट करते हुए मौके पर लगभग 20000 लहन नष्ट किया और लगभग 80 लीटर कच्ची खाम को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग दर्ज कर उक्त तस्करों की तलाशी शुरू की जा रही है।

टीम में शामिल उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर देवेंद्र आबकारी निरीक्षक गणेश राणा उप निरीक्षक कैलाश जोशी उप निरीक्षक महेश लोनी प्रधान सिपाही संजय दोसाद प्रधान सिपाही संजय कुमार प्रधान सिपाही रमाकांत प्रधान सिपाही कृष्ण कुमार प्रधान सिपाही प्रमोद कुमार सिपाही अलका सिपाही धर्म सिंह सिपाही कुंवर सिंह पीआरडी गिरीश पांडे पीआरडी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  धूमधाम से मनाया जाएगा नैनीताल का183वा जन्मदिवस

You missed

error: Content is protected !!