एसएसपी नैनीताल द्वारा जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्रेक डॉउन” के तहत एक ही रात में 45 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत अभियोगों में लम्बे समय से फरार वारंटी/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे।
”ऑपरेशन क्रेकडॉउन” के क्रम में हरबन्स सिंह, एस.पी.सिटी हल्द्वानी’ के पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल के सभी थानों में गठित टीमों द्वारा दिनांक 04/05.02.24 की रात्रि में जिले के थानों में विभिन्न मुकदमों में लंबे समय से फरार / वांछित 45 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।