ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा पहुचे रानीखेत। भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

 रानीखेत। अल्मोड़ा पिथौरागढ संसदीय सीट से सांसद व केंद्र सरकार मे राज्यमंत्री बनने के बाद केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा का प्रथम बार रानीखेत आगमन पर क्षेत्रीय विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओ ने फुल मालाओ से भव्य स्वागत किया।

जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय चौक पर केंद्रीय‌ राज्य मंत्री की आगवाही कर उन्हें जुलूस के साथ स्थानीय ग्राण्ड होटल तक लाए।

वही विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए रानीखेत क्षेत्र में सड़कों, चिकित्सालय व छावनी संबंधी समस्याओं के निदान की उम्मीद जताई।

राज्यमंत्री अजय टम्टा ने भाजपा कार्यकर्ताओं का रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने एवं भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा का बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी त्याग और समर्पण के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ पार्टी की नीतियो के लिए कार्य करता है। यही भूमिका उसे सबसे अलग बनाती है।

राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि पिछले दस वर्षो से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश हित में काम कर रही है।

उन्ही कार्य का परिणाम है कि नरेंद्र भाई मोदी को ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर मिला है। पिछले दस सालों में रोड, ट्रांसपोर्ट, नेटवर्क और हाईवे पर हमने जो भी काम किए हैं, वे अपने आप में इतिहास बढ़ाने वाले हैं।

इसका बहुत बड़ा उदाहरण हमारे उत्तराखंड में आलवेदर रोड नेटवर्क के माध्यम से देखने को मिलता है, जो की चारधाम के साथ साथ पांचवा धाम कहे जाने वाले आदि कैलाश को भी जोड़ता है।

राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि अब जब मुझे ये बड़ा विभाग और नया अवसर मिला है, तो 2047 तक हमारा लक्ष्य है कि विकसित भारत का रोड नेटवर्क कैसा होना चाहिए।

 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में हम उसी दिशा में काम कर रहे है। प्रधानमंत्री का लगातार हम सबको आशीर्वाद है। 30 साल तक राजनैतिक सामाजिक जीवन में काम करने के अनुभव से मैं ये विश्वास से कह सकता हूं कि हमारे रोड नेटवर्क अपने आप में एक इतिहास बनाने वाला होगा।

अगले 100 दिन तक हम इसी पर प्लानिंग करने। उत्तराखंड राज्य में मंत्रालय मिलने के बाद में रोड के माध्यम से बनबसा, पिथौरागढ़ और धारचूला से होते हुए आदि कैलाश तक गुंजी तक गया हूं। दूसरा दौर मैने ऋषिकेश, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर और जोशीमठ होते हुए बद्रीनाथ धाम और भारत के अंतिम गांव माणा तक जाना हुआ है।

इतनी भारी बारिश के बाद भी मेरे नियंत्रण में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुले हैं। स्वला के पास चंपावत को जोड़ने वाले मार्ग पर कुछ परेशानी हो रही है।

नए रोड नेटवर्क में कैंची धाम बाहर और अंदर से एक टनल बनाकर उसे बायपास मार्ग बनाया जाएगा, क्योंकि वहा पर जाम की बड़ी समस्या है। नैनीताल काठगोदाम मार्ग को डबल लेन किया जाएगा। ज्योलिकोट से भावली, खैरना, अल्मोड़ा, रानीखेत, चौखुटिया, द्वाराहाट से पांडवखाल होते हुए मार्ग को कर्णप्रयाग वाली रोड पर जोडकर उसे दो लेन बनाया जायेगा।

ऐसे ही रामनगर से भतरौजखान, भिक्यासैंण होते हुए रानीखेत से जोड़ने वाली रोड के लिए सैद्धांतिक और विधिवत रूप से कार्य होने थे, पर मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इसकी डीपीआर बनाकर जल्द ही रोड को दुगुना चौड़ा किया जाए और जहा पर भी टनल की आवश्यकता है।

वहा पर निर्माण किया जाए। इसके लिए सीआरएफ के माध्यम से भारत सरकार द्वारा पैसा स्वीकृत किया जाएगा। ऐसे ही उत्तराखंड और भारत की जो भी महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी रोड है, हम उन सभी को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का काम करेंगे।

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री ने पुलो के बारे मे बताया कि 10 साल की कोशिश के बाद रानीखेत को खैरना से जोड़ने वाला पुल हमने बड़ा बना दिया है। इससे अल्मोड़ा नैनीताल को बेहतर जोड़ा जा सकेगा।

इसी तरह क्वराब वाला पुल को भी डबल लेन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जो भी क्षतिग्रस्त स्थिति के पुल है, उन्हे एडवांस डिजाइन के अनुसार डबल लेन में बनाया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट व संचालन जिला महामंत्री पूरन रजवार ने की।

इस अवसर पर अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री विनोद भट्ट व धर्मेन्द्र बिष्ट, जिला मिडिया प्रभारी अश्विन भगत, जिला पंचायत सदस्य सुरेश फर्त्याल, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज तिवारी, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, नगर महामंत्री उमेश पंत, दर्शन बिष्ट, ग्राम प्रधान ताड़ीखेत मंजीत भगत, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, दिनेश घुघत्याल, संदीप गोयल, मोहन नेगी, कैलाश उप्रैती, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, राम सिंह रावत, पूर्व ग्राम प्रधान प्रदीप बिष्ट, चन्द्र शेखर, ध्यान सिंह नेगी, मोहन नेगी, ललित मेहरा, तनुजा शाह, भावना पालीवाल, दीप्ति बिष्ट, पुष्पा तिवाड़ी, लता पांडे, प्रीति गोस्वामी, रोहित शर्मा, चंद्रशेखर, जगदीश अग्रवाल, विनोद भार्गव, युवा मोर्चा पावस जोशी, दर्शन मेहरा, दिनेश अग्रवाल, नरेंद्र रौतेला, शिक्षक नेता हरीश फुलोरिया, मनोज पाठक, ललित पालीवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नगर निगम के लिए पर्यवेक्षकों का दौर शुरू, उम्मीदवारों की भी दावेदारी शुरू
error: Content is protected !!