ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत वन क्षेत्र अन्तर्गत वन्यजीव सप्ताह  के तहत वन क्षेत्र के  विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

अल्मोड़ा। वन प्रभाग अल्मोड़ा के रानीखेत वन क्षेत्र अन्तर्गत वन्यजीव सप्ताह (01.102024 से 07.10.2024) के तहत वन क्षेत्र के लगभग 20 विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र जैसे बिनकोट, नौघर, बटुलिया, टाना, एरोड़, नैनी, बजोल आदि वन पंचायतों व ग्राम सभाओं में वन्यजीव की सुरक्षा, संरक्षण व उनके साथ ताल-मेल रखते हुए जीवन यापन कैसे किया जाए।

जैसे बिंदुओं पर वार्ता कर जागरूक किया गया। वन पंचायतों व ग्राम सभाओं में विशेष सहयोग करने वाले ग्रामीणों की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया।

गुलदार आतंकित संवेदनशील क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा स्टैंसिल से दीवारों पर आकृतियां बना कर भी जागरूकता फैलाने के प्रयास किए गए।

इस अवसर पर रानीखेत वन क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी तापश मिश्रा सहित सभी विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पर की छापेमारी, 1.14 करोड़ बरामद
error: Content is protected !!