ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पति-पत्नी के बीच विवाद का एक अजीबोगरीब मामला,11 साल पहले हुई थी शादी,नौकरी छोड़ने के बाद रखेगा साथ

आगरा। पति-पत्नी के बीच विवाद का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पति का आरोप है कि लेखपाल बनने के बाद उसकी पत्नी का तेवर बदल गया है। अब उसकी पत्नी घर का काम नहीं करती है।

पति का आरोप है कि घर का काम न करने के साथ ही वह खाना भी नहीं बनाती है। घर का काम करने के लिए वह पत्नी को जब भी कहता है तो वह उससे मारपीट और कहा सुनी करने लगती है।

इस मामले को लेकर उसने परिवार परामर्श केंद्र से शिकायत की थी। मामले में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों को बुलाया गया। उनकी काउंसलिंग की गई। इस दौरान पति ने ऐसी शर्त रख दी जिसे सुनकर पत्नी को गुस्सा आ गया।

फिलहाल काउंसलर द्वारा दोनों को अगली तारीख पर बुलाया गया है। इधर पत्नी के लेखपाल बनने के बाद पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

दरअसल, आगरा के एक इलाके के रहने वाले पति द्वारा बताया गया की 11 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसने बताया कि वह सेनेटरी की दुकान चलाता है। पति का कहना है की शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा।

करीब 2 साल पहले लेखपाल की भर्ती निकली थी। उसकी पत्नी फॉर्म भरने को लेकर बात की तो वह भी राजी हो गया और उसने पत्नी का फॉर्म भरवा दिया। फॉर्म भरने के बाद पत्नी ने परीक्षा दी और परीक्षा पास करने के बाद वह लेखपाल बन गई।

पति का आरोप है कि लेखपाल की नौकरी लगने के बाद सभी लोग खुश थे लेकिन नौकरी लगने के कुछ दिन बाद ही उसके पत्नी के तेवर बदल गए। अब घर का कोई काम करने के लिए यदि वह अपनी पत्नी को कहता है तो वह उससे झगड़ा कर लेती है।

काउंसलर अमित गोंड द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी दोनों को बुलाया गया था। इस दौरान पति ने कहा कि यदि उसकी पत्नी लेखपाल की नौकरी छोड़ देगी तो वह उसे अपने साथ रखेंगी। यदि नौकरी नहीं छोड़ती है तो उसे पति को छोड़ना पड़ेगा।

वहीं पत्नी का कहना है कि वह काफी मेहनत करने के बाद नौकरी पाई है और नौकरी तथा पति दोनों को नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में दोनों के बीच सुलह नहीं हो सका। उसके बाद काउंसलर द्वारा दोनों को अगली तारीख पर बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 17 नवंबर 2024

You missed

error: Content is protected !!