ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

औररानीखेत नगर के चिलियानौला में उमा रावत की अध्यक्षता में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत

रानीखेत। पतंजलि की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लीला संगेला द्वारा योग आयुर्वेद, स्वदेशी को घर-घर तक पहुंचाने हेतु चर्चा की गई।

बैठक में समस्त पदाधिकारी सहित नियमित कक्षा के योग साधकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, तथा इस कार्यशाला में नवनियुक्त तहसील प्रभारी रानीखेत पतंजलि [महिला] कविता बिष्ट को पतंजलि का पटका उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

यह योग कक्षा नियमित रूप से रानीखेत में चलती है इसके दिशा निर्देश दिए गए। पतंजलि की संगठन महामंत्री विमला रावत ने आए हुए मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए योग का हमारे जीवन में महत्व के विषय पर प्रकाश डाला और इस कार्यशाला का संचालन भी किया।

पतंजलि जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनीता डाबर ने सभी आगंतुकों का पुष्प गुच्छ व पतंजलि का पटका उडाते हुए सबका स्वागत व नियमित योग कक्षाओं के महत्व को बताया।योग शिक्षिका बीना मेहरा ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला

इस कार्यक्रम में कमला फुलोरिया, माया मेहता, बीना कांडपाल, सरस्वती पंत, विमला भगत, हेमा बनकोटी, रेखा आर्य, अनु सोनकर, मीना वर्मा, बबीता, खष्टी मावडी, मुन्नी जोशी, गीता हरबोला पार्वती देवी, मोहिनी तिवारी, कला कांडपाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ में भर्ती के लिए आए युवाओं को बस न मिलने पर पीछे लटकने को मजबूर; Video वायरल
error: Content is protected !!