ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पंतनगर। रविवार को कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के बी. बी. सिंह सभागार में स्वयं सुरक्षा अभियान के तत्वावधान में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कई जाने माने कवियों ने काव्यपाठ किया और समां बांधा‌।

इस कवि सम्मेलन में सुरंग गांव के निवासी युवा कवि संजय परगाँई ने भी काव्यपाठ किया और सैनिकों के सम्मान में पढ़ा कि –

” खुशियों को दांव में लगाकर कई तूफानों का रुख मोड़के आया है ,
भारत माँ देख तेरा बेटा ख्वाबों को नींद में सोता छोड़के आया है। “
स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पांडे , संयोजक के पी सिंह विकल बहराइची , संचालक डा. सुरेन्द्र जैन , ओखलकाण्डा में तैनात कृषि अधिकारी राजीव कुमार , मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश‌ शुक्ला व वरिष्ठ कवियों द्वारा युवा साहित्यकार संजय को मूमेंटो और गमझा पहनाकर सम्मानित किया गया।

संजय की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभचिंतकों व पथप्रदर्शकों द्वारा कई बधाई व शुभाशीष प्राप्त हुए हैं। इस सम्मेलन में कवि योगेश बहुगुणा योगी , हास्य कवि गौरव त्रिपाठी , कवि वेद प्रकाश अंकुर , काव्य श्री जैन , अंशु छोकर अवनि , हर्षित पांडे काल्पनिक , दीपक बिष्ट परिवर्तन , अश्क रामपुरी , पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ आदि कवि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ में भर्ती के लिए आए युवाओं को बस न मिलने पर पीछे लटकने को मजबूर; Video वायरल
error: Content is protected !!