ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पिकअप और कार की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत, दो गम्भीर रूप घायल

काशीपुर। यहां कार और पिकअप की टक्कर में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सूचना पर पहुंची आईटीआई की पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के बाजपुर रोड नेशनल हाइवे पर चार श्रद्धालु अपनी कार से बद्रीनाथ केदारनाथ तीर्थ यात्रा से वापस लौट रहे थे।

तभी बाजपुर रोड पर अचानक से कार पिकअप में भिड़ंत हो गई है। हादसा इतना जबरजस्त था कि कार पूरी से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार राघवेंद्र चौबे पुत्र स्वर्गीय रविंद्र चौबे निवासी उत्तर प्रदेश सरोज देवी पत्नी प्रेम पांडे निवासी जिला देवरिया यूपी की घटनास्थल पर जान चली गई है।

उनके साथ कार में सवार प्रेम पांडे और श्याम चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दुर्घटना में पिकअप सवार दो लोग भी जख्मी हो गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पुलिस ने टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में 45 मजदूरों का किया सत्यापन
error: Content is protected !!