रानीखेत। विधायक प्रतिनिधि ललित मेहरा का कहना है कि यह सब साजिश के तहत विधायक की छवि को खराब करने के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है।
काग्रेस अपनी इस सीट पर हार को आजतक पचा नही पा रही है। जिस कारण यह आरोप लगाये जा रहे। उन्होंनें यह भी बताया कि कुछ अति महत्वाकांक्षी राजनीतिक तत्व एवं विपक्ष के लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को साधने के लिए विधायक के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
जहा तक सेब के पौधो का सवाल है, जो कि उद्यान विभाग के नियमों के साथ खरीदें व लगाए गये है। जिसका प्रमाण बगीचें मे लगे सेब के पौधे खुद दे रहे है।
ललित मेहरा
विधायक प्रतिनिधि
रानीखेत चिलियानौला