देहरादून। राजधानी दून में डेंगू के कारण लोगों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी डेंगू के कारण कोहराम मचा हुआ है। कोटद्वार में डेंगू के कारण एक और की मौत हो गई।
प्रदेश में डेंगू का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है।
देहरादून। राजधानी दून में डेंगू के कारण लोगों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी डेंगू के कारण कोहराम मचा हुआ है। कोटद्वार में डेंगू के कारण एक और की मौत हो गई।
कोटद्वार में भी डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। गुरूवार को कोटद्वार में डेंगू से एक और मौत हो गई। बता दें कि इस से पहले कोटद्वार में डेंगू से चार लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेशभर में लगातार डेंगू के नए केस सामने आ रहे हैं। राजधानी दून में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है।
देहरादून में 13 तो नैनीताल में एक की जान डेंगू से गई।
डेंगू का कहर सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है। अब तक देहरादून में डेंगू के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि नैनीताल जिले में डेंगू के कारण एक महिला की मौत हो गई।
हल्द्वानी में भी डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिलाधिकारी वंदना ने डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाने की निर्देश अधिकारियों को दिए। यथासंभव प्रयास करने का आदेश दिया।