हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को राजकीय सुशीला तिवारी चिकित्सालय के साथ ही बेस चिकित्सालय का निरीक्षण कर डेंगू के उपचार के संबंध में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
सुशीला तिवारी चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कोे नोडल अधिकारी एसटीएच डा0 परमजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय में 29 संदेहास्पद (suspected) मरीज है तथा 13 मरीज डेंगू बीमारी से ग्रसित हैं। अस्पताल से डेंगू के 334 मरीज ठीक होकर घर चले गये हैं।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि डेंगू मरीजो हेतु सुशीला तिवारी चिकित्सालय के साथ ही बेस चिकित्सालय मेें डेंगू मरीजों के लिए 70 अतिरिक्त बैड बढाने के निर्देश दिये है।
वर्तमान में सुशीला तिवारी एवं बेस चिकित्साल में डेंगू मरीजों हेतु 80 बैड की व्यवस्था है। इससे दोनों अस्पतालों में लगभग 150 डेंगू बेड मरीजों को उपलब्ध हो पाएंगे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसीएमओ डा0 एनसी तिवारी को चिकित्सालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही चिकित्सालय में मरम्मत के कारण जो कार्य नही हो पा रहे है शीघ्र ही समिति की बैठक में चिकित्सालय के मरम्मत के कार्यों का प्रस्ताव लायें ताकि मरम्मत के कार्यों को अतिशीघ्र कराया जा सके।
उन्होंने चिकित्सालयों में डाक्टरों हेतु ड्यूटी बोर्ड को सही प्रकार बनाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा डाक्टरों के नाम के साथ ही बोर्ड में डाक्टरों के मोबाइल नम्बर अंकित करना सुनिश्चित करें।