ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डालकन्या के डेप्टा निवासी रेवाधर भट्ट  पुत्र हरिदत्त भट्ट की पहाड़ी से गिरा पत्थर लगने से मौत हो गई। वह शुक्रवार शाम जंगल से अपने पशुओं को लेने जा रहे थे। 

पुलिस के मुताबिक रेवाधर भट्ट शुक्रवार शाम चार वाला था। बजे दो अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल से अपने पशुओं को र लटका लेने के लिए गए थे।

इस बीच अचानक पहाड़ी से गिरा जन कमरे पत्थर रेवाधर के सिर पर लग गया। अस्पताल ले जाते समय रेवाधर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आयुक्त दीपक रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना (पीएमजीएसवाई) के द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा
error: Content is protected !!