ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 14 नवंबर से हल्द्वानी-काठगोदाम के सभी 60 वार्डों में स्थानीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाता सूची बनाने का काम शुरू होगा।

बृहस्पतिवार को नगर निगम सभागार में मतदाता सूची बनाने और सर्वे के लिए लगाए गए कर्मियों की ट्रेनिंग हुई। ट्रेनरों ने कर्मियों को बताया गया कि वह घर-घर कैसे फार्म का वितरण करेंगे और कैसे मतदाता सूची बनाएंगे।

डिटेल एकत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

उक्त कार्य की सतत निगरानी और समीक्षा के लिए प्रभारी अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल: आइसर केंटर में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने बुझाई आग
error: Content is protected !!