हल्द्वानी। भारी बारिश के चलते काठगोदाम से संचालित दो ट्रेनें रद्द
रानीखेत एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन आज की गई रद्द
रामपुर और मुरादाबाद के बीच पटरियों में पानी भरने के चलते की गयी रद्द।
रेल यात्रियों को रेल संचालन से संबंधित सही जानकारी निरन्तर उपलब्ध कराने हेतु मण्डल में उपरोक्त प्रभावित गाड़ियों के नियमित आगमन – प्रस्थान स्टेशनों पर निरंतर एलाउंसमेंट कराया जा रहा है। तथा रिफंड इत्यादि के लिए यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए टिकट काउंटर्स पर अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है।
भीड़ बड़ने पर अतिरिक्त काउंटर्स खोले जा सकें। यात्री सुविधा/सहायता हेतु रेलवे स्टेशन पर सहयोग केंद्र, “रेल मदद” एप्लीकेशन, रेल मदद सहायता नंबर 139 एवम सोशल मीडिया माध्यम निरन्तर कार्यरत हैं।