नगर पालिका ने सड़कों और नालियों में पड़े 85 कुंतल मालवा बाहर निकाला
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला.
नैनीताल। नगर पालिका ने शहर की सड़को और नालियों अटके मलुवे को हटाने का काम शुरू करते हुए 85 कुंटल मलुवा निकाला। अधिशासी अधिकारी(ई.ओ.)राहुल आनंद ने कहा कि जो लोग सड़क में मलुवा फेंक रहे हैं वो न फैंकें अन्यथा उनपर सख्त कार्यवाही हो जाएगी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आई.ए.एस.राहुल आंनद की पहल पर शहर में जगह जगह लगे मलुवे के ढेर को साफ करने की शुरुवात कर दी गई है। इसके अंतर्गत आज पहले दिन पालिका कर्मचारियों के गैंग ने शहर के अलग अलग स्थानों से कुल 85 कुंटल मलुवा निकालकर एक जगह एकत्रित किया।
सफाई अभियान चलाकर मलुवा मस्जिद चौराहा, ए.टी.आई.रोड, चीना बाबा, पंत पार्क, बी.डी.पाण्डे, बड़ा बाजार, तल्लीताल बाजार और कई क्षेत्रों में मलुवा हटाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि जगह जगह मलवे के ढेर पड़े हुए हैं, जिससे पालिका के सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में दिक्कते आ रही थीं। उन्होंने लोगो से अपील की है कि जो भी निर्माण काम कर रहे है और मालवा रोडो पर छोड़ रहे हैं वो ऐसा न करके मलुवे का सही निस्तारण करें।
उससे लोगों के साथ साथ पालिका का काम भी बढ़ रहा है। ई.ओ.राहुल ने कहा कि पालिका की आर्थिक स्थिति अभी ठीक नहीं है। इसे सुधारने के लिए उन्होंने कई विभागों की आर.सी.काटी है, साथ ही कई अन्य योजनाएं बनाई है।
जिसके बाद पालिका के कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण कर इस गैप को जल्द भरने प्रयास किया जाएगा।