ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में स्थापित”इंटीग्रेटेड बी.एड. विभाग में छात्र संसद का किया गया गठन 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में स्थापित”इंटीग्रेटेड बी.एड. विभाग, में छात्र कल्याण के प्रयोजनार्थ अन्तर्विभागीय पटल पर छात्र संसद का किया गया।

इस हेतु एकीकृत बीएड विभाग / शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष आदरणीय प्रोफेसर अतुल जोशी के मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्ष इंटीग्रेटेड बीएड विभाग डॉ .भूपेश चंद्र पंत की अध्यक्षता में विभागीय स्तर पर छात्र संसद का सफलतापूर्वक गठन किया गया।

वहीं कार्यक्रम को संचालित कर रहे विद्यार्थी संघ समिति के समन्वयक श्री तेज प्रकाश जोशी एवं सदस्य श्री अशोक उप्रेती द्वारा समन्वित रूप से छात्र संसद के प्रारूप को अंतिम रूप देते हुए 11 दिसंबर को छात्र संसद के पदाधिकारी, मंत्रालय एवं प्रभार के लिए निर्वाचन की घोषणा की गई थी।

तदक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए नवगठित छात्र संसद में मंत्रालयों का गठन किया गया इसके संबंध में 13 दिसंबर को प्रत्याशी उम्मीदवारों का विधिवत नामांकन किया गया उक्त पदों के लिए कुल 31 नामांकन किए गए, जिसके लिए समन्वयक के निर्देशानुसार 15 दिसंबर अपराह्न 12:45 पर मतदान प्रारंभ कराया गया इससे पूर्व उन्होंने प्रत्याशी उम्मीदवार छात्र-छात्राओं से अनुशासन में रहते हुए शांतिपूर्वक मतदान किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए ।

इसी क्रम में विद्यार्थी संघ समिति के सदस्य प्राध्यापक डॉ सरोज शर्मा श्रीमती विनीता विश्वकर्मा श्रीमती शिखा रतूड़ी श्री तेज प्रकाश जोशी एवं श्री अशोक उप्रेती ने सम्मिलित रूप से छात्र संसद के लिए निर्मित संविधान को सर्वोपरि रखते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतदान प्रक्रिया का क्रियान्वयन करते हुए अपने गरिमामय कर्तव्यों का निर्वहन किया।

वहीं छात्र-छात्राओं ने अपनी व्यापक उपस्थिति देकर मतदान को सफल बनाने में सहयोग किया समिति द्वारा निष्पक्ष रूप से मतों की गणना की गई जिसमें विभिन्न पदों हेतु कुल 78 मतों का उपयोग किया गया

 इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक  तेज प्रकाश जोशी ने छात्र संसद को बहुआयामी लोकतांत्रिक व्यूह रचना के रूप में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक बताया तथा अध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग डॉ.भूपेश चंद्र पंत द्वारा चुनाव परिणाम घोषणा करने से पूर्व छात्र संसद की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए इसे छात्रों में नेतृत्व क्षमता के संवर्धन का महत्वपूर्ण प्रदेय बताया और भविष्य में इसके उज्जवल परिणामों से अवगत कराया तथा चुनाव परिणाम की घोषणा की गई।

जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नामित छात्र अंकित भट्ट , सर्वाधिक 43 मत प्राप्त कर विजयी रहे, उपाध्यक्ष पद के लिए छात्रा अंजलि शिराला ने सर्वाधिक 34 मतों से विजय रही ।

वहीं वित्त मंत्री के लिए प्रत्याशी उम्मीदवार अमित बिष्ट 35 मतों से विजयी रहे तथा इसी क्रम में खेल मंत्री के रूप में छात्रा चिरांगी सर्वाधिक 40 मतों से विजय रही ,खेल मंत्री के रूप में छात्र तरुण सिंह ने सर्वाधिक 62 मत प्राप्त कर विजयी रहे तथा सांस्कृतिक मंत्री के रूप में छात्रा रिद्धि छिमवाल, सर्वाधिक 27 मत प्राप्त कर विजयी रही ।

शिक्षा मंत्री पद के प्रत्याशी छात्र अश्विनी कुमार ने 48 वोट प्राप्त कर विजय प्राप्त की और अनुशासन मंत्री के लिए सर्वाधिक 7 प्रत्याशी उम्मीदवारों में सानिया चौहान ने 20 मत प्राप्त किये तथा विजयी रहीं तथा इसी क्रम में जनसंपर्क एवं प्रसार मंत्री पद के लिए छात्रा याशिका उपाध्याय सर्वाधिक 42 वोट प्राप्त कर विजय रही एवं नशा मुक्ति मंत्री के रूप में छात्र मयंक कांडपाल द्वारा 41 मतों से विजय प्राप्त की गई ।

चुनाव घोषणा के उपरांत इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. भूपेश चंद्र पंत तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. सरोज शर्मा,  अशोक उप्रेती,  तेज प्रकाश जोशी,  विनीता विश्वकर्मा,  शिखा रतूड़ी एवं कार्यालय सहायक  हरीशचंद्र तथा परिचारिका सुमन ने अपनी उपस्थिति देते हुए सभी का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें :  कुमाऊँ विश्वविद्यालय की छात्रा कु0 तनुजा आर्या "यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस आवॉर्ड" से सम्मानित
error: Content is protected !!