नए टोल बूथ पर लगा वाहनों का लंबा जाम
स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी हुए परेशान
लोगों ने कहा पुरानी व्यवस्था लागू की जाए
रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नए टोल बूथ पर लगा वाहनों का लंबा जाम, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा भी फंसे रहे जाम में, स्थानीय लोगों ने कहा कि पुरानी व्यवस्था ही लागू की जाए,
शनिवार के दिन यह हाल है तो नव वर्ष पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जूझना पड़ेगा जाम से ।
शनिवार को देर शाम नगर की लोअर माल रोड पर जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा ट्रायल के लिए चल रहे नए लेक ब्रिज टोल बूथ से लेकर पुराने टोल बूथ तक दोनों साइडों से वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बनी रही।
अभी सिर्फ वीकेंड में यह हाल है तो क्रिसमस और नववर्ष के समय ही जिला प्रशासन व पुलिस को जाम का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा मई- जून के सीजन में तो लोअर मालरोड पर जाम ही जाम देखने को मिलेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नए टोल बूथ पर मार्ग संकरा होने के कारण दो पहिया वाहन,ऑटो रिक्शा भी कारों की लाइनों में रेंगते हुए टोल बूथ क्रॉस करने में जाम में फंसे रहते हैं।
लोगों का कहना है कि अभी यह हाल है तो सीजन के दौरान लोअर माल रोड पर वाहनों के लंबे कतार लगने से पर्यटकों व स्थानीय लोगों का पैदल चलना भी दूबर हो जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक हफ्ते का नए टोल बूथ पर चल रहे ट्रायल के दौरान अधिकांश जाम व संकरा मार्ग होने के कारण ट्रायल लगभग फेल हो चुका है।
अब जिला प्रशासन व नगर पालिका को पुराने टोल बूथ से ही व्यवस्था को सुचारू कराकर आने वाले वीकेंड व नव वर्ष में जाम से स्थानीय व पर्यटकों को निजात मिल सके।