हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड बीजेपी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। और लगातार संगठन, पार्टी के हर वर्गों के साथ बैठक करने में जुटा हुआ है।
हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा जिले के सभी जिला अध्यक्षों, प्रभारी और अन्य पदाधिकारी के साथ वह बातचीत कर रहे हैं, कि आने वाले समय में पार्टी के कार्यक्रमों को किस तरीके से किया जाय, इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी हर वर्गों के बीच जा रही है, उन्होंने कहा आम लोगो को राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।
उसका किस तरह से लाभ आम जन तक पहुंचे, इसको लेकर भी पार्टी कम कर रही है।