ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

टेलीग्राम पर कंपनियों को रेटिंग करने के टास्क कर पैसे कमाने के नाम पर करता था ठगी 

एसटीएफ न 19 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया 

ठगी के आरोपी के खिलाफ दून सहित पूरे देश में राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 33 शिकायतें दर्ज हैं। आरोपी इंस्टाग्राम पर कंपनियों को रेटिंग करने के टास्क के नाम पर ठगी करता था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें देहरादून निवासी शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क कर पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया था।

आरोपी ने खुद को आई ग्लोबल केपीओ कंपनी का कर्मचारी बताकर ऑनलाइन जॉब कर लाभ कमाने की बात कही। इसके बाद उसने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर लगातार अलग-अलग कंपनियों के नाम के लिंक भेजकर रेटिंग करने आदि टास्क देकर 14 लाख रुपये ठग लिए।

शिकायत के बाद मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की गई। जांच के बाद एसटीएफ ने रीति सेन निवास निकट पटवार भवन भानकरोटा जयपुर राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फर्जी वेबसाइट तैयार कर खुद को आई ग्लोबल केपी कंपनी का अधिकारी बताते हुए ऑनलाइन जॉब कर लाभ कमाने झांसा लोगों को देते हैं। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अलग-अलग कंपनियों के नाम के लिंक भेजकर रेटिंग करने आदि संबंधी टास्क देते हैं और धोखाधड़ी करते हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नगर आयुक्त ऋचा सिंह द्वारा शहर में सफाई व्यस्था का किया गया निरीक्षण
error: Content is protected !!