भीमताल/ओखलकांडा। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में सियौडा कौनता पटरानी रोड को लेकर किये जा रहे आन्दोलन के बीच आज सड़क मार्ग पर धरना दिया गाँव वालों ने कहा कि किसी हालत में अनियमितता सहन नहीं किया जायेगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज उक्त क्षेत्रों के लोगों ने कहा कि किसी क़ीमत पर पहाड़ का दोहन सहन नहीं किया जायेगा भारी विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री गाँव सड़क योजना के अधिकारियों ने बात चीत शुरू करने का अनुरोध किया।
जिस पर गाँव वाले बमुश्किल मामले को लेकर बातचीत शुरू हुई जिसमें सड़क मार्ग पर ख़राब माल न लगाने का आश्वासन दिया तथा तीन लेयर सड़क बनाने का आश्वासन दिया।
जिन किसानों की ज़मीन विभाग की लापरवाही के कारण कटी हैं उसका मुवाजा देने एवं सुरक्षा दीवार बनाने पर सहमति बनी सुरक्षा दीवार का निर्माण तत्काल शुरू कर दिया जायेगा अनावश्यक रूप से रोड के सहारे पहाड़ ठेकेदार के फ़ायदे के लिए नहीं काटा जाएगा।
पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता नागेश अपने ही इंजीनियर महिला पाल सिंह अपर सहायक अभियंता इंजिनियर अमेज़ बोहरा कनिष्ठ अभियंता के साथ शाद किलोमीटर ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर रूट की ख़ामियां अधिकारियों को दिखाई।
जिस पर अधिकारियों ने गलती मानते हुए भविष्य में इस तरह की गलती न होने का आश्वासन दिया तथा सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता ईमानदारी वक़्त किसी के दबाव में काम न करने का आश्वासन दिया तब जाकर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू नेहरू ने कहा कि तमाम गांवों के लोगों की एक निगरानी कमेटी बना दी गई है।
जो समय समय पर सड़क में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जाने को ध्यान में रखते हुए काजवे विनिर्माण दीवाल निर्माण आदि की देख रेख भी करेगी तथा विभाग से समय समय पर सामंजस्य बैठाएगी इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।