ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

विधायक कैड़ा ने भीमताल के गावों का दौरा कर ग्रामीणों की सुनी समस्याओं 

विकास कार्यो के लिए दिये 8 लाख 

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल ब्लॉक के सलेड़ी, चन्ददेवी, आदि गाँव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओ क़ो सुना, ग्रामीणों ने बिजली, पानी स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा आदि की समस्याओं क़ो विधायक कैड़ा के सम्मुख रखा, विधायक कैड़ा ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियो क़ो फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने क़ो कहा।

विधायक कैड़ा ने जनता क़ो सम्बोधित करते हुऐ सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुऐ सरकार की योजनाओं की जानकारी गाँव के अंतिम व्यक्त तक पहचाने व सरकार की योजनाओं का लाभ लेने क़ो कहा।

विधायक कैडा ने ग्रामीणों की मांग पर अपनी विधायक निधि से ग्राम सभा सलेड़ी मै गोल्ज्यू मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए 2.लाख, आईकान मल्ला से सलेड़ी मार्ग के लिए 3 लाख, हरिनगर से बेरीजाला हल्का मार्ग के लिए 3 लाख देने की घोषणा की।

विधायक कैडा ने कहा पर्यटन को बढ़ावा मिले मन्दिरो का नव निर्माण हो यहां के लोगो को रोजगार के अवसर मिले इस क्षेत्र मैं हमारी सरकार कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

विधायक ने कहा सलेड़ी मोटर मार्ग पर डामरीकरण व भीमताल वाईपास मोटर मार्ग बनाने की कार्यवाही चल रही, जल्दी बनाने का प्रयास किया जायेगा।

गोपाल कृष्ण भट्ट, उप प्रधान सीमा बोरा गीता सुयाल, दयाल बेलवाल, भवानीदत्त बेलवाल, केशव बेलवाल, नवीन बेलवाल, साकेत बेलवाल, लक्की शर्मा, कविता पलडीया, तिलोक बोरा,शेखर बेलवाल, सुभाष बेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल: नगरपालिका की अतिक्रमण टीम द्वारा अवैध फडों को हटाया गया
error: Content is protected !!