ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 पुराने विवाद को लेकर चली गोली

घटना में दो लोग हुए घायल

इलाके में मची दहशत, पुलिस जुटी जांच में 

रामनगर। सोमवार की शाम रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गौजानी क्षेत्र में किसी पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई कहा सुनी और मारपीट के बाद गोली चल गई गली की आवाज से जहां एक और इस इलाके में अफरा तफरी मच गयी।

वही इस इलाके में दहशत बनी हुई है घटना में दो लोगों के गोली लगने के बाद घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जबकि घायल दूसरे युवक का उपचार रामनगर की सरकारी अस्पताल में चल रहा है।अस्पताल में भर्ती युवक साहिल सिंह बिष्ट निवासी ग्राम पीरुमदारा ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था इसी बीच करीब एक दर्जन युवकों ने साहिल बस के दोस्तों पर हमला बोल दिया।

साहिल का आरोप है कि इसी बीच एक युवक ने उस पर गोली चला दी गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गई तो वहीं उसने बताया कि इसी बीच एक व्यक्ति हरप्रीत मारपीट की घटना को देखकर मौके पर रुक गया।

उसने हमें बचाने का प्रयास किया तभी दूसरे पक्ष के युवक द्वारा हरप्रीत पर भी गोली चला दी दोनों घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां हरप्रीत की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

वही मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली के एस एस आई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मामले में गोली लगने से दो लोग घायल हुए हैं उन्होंने बताया कि रामनगर के अस्पताल में भर्ती घायल साहिल से पूछताछ की जा रही है तथा जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है साथी उन्होंने बताया कि यह झगड़ा पुराने किसी विवाद को लेकर हुआ है।

यह भी पढ़ें :  हरक सिंह रावत की करीबी BEO दमयंती रावत सस्पेंड, करोड़ों के घपले की होगी जांच
error: Content is protected !!