ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सीटें बढ़ाने को लेकर कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन

मीडिया कर्मियों और पुलिस से भिड़े  छात्र

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ छात्र आंदोलन कर रहे हैं।

मंगलवार को छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्राचार्य से मिलकर स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीटें बढ़ाने के लिए कहा। इस दौरान कुछ छात्र प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे।

वहीं इस बीच कॉलेज में नशेड़ी छात्रों के पहुंचने से और बवाल हो गया ये छात्र पुलिस और मीडिया कर्मियों से भी गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। इस बीच पुलिस ने थोड़े तल्ख तेवर दिखाए तो छात्र शांत हो गए।

इधर इस मामल में प्राचार्य डॉ.एनएस बनकोटी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उच्चस्तर तक पहुंचा दिया जाएगा। प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि सीटों में बढ़ोत्तरी करना मेरे अधिकार में नहीं वे उन्हें ज्ञापन दें वे उसे कुलपति के पास भिजवा देंगे।

इधर जानकारी मिली कि उक्त छात्र सीट बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर नैनीताल में कुलपति के पास पहुंचे थे। वहां भी प्रार्थना पत्र लिखने के लिए कहा गया है। बहरहाल कॉलेज में इन दिनों अराजकता का माहौल है।

नशेड़ी छात्रों की वजह से यहां पढ़ने आने वाले अन्य छात्रों को खासी परेशाानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल इस मामले में किसी से बात नहीं हो पाई और कॉलेज प्रशासन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते रहा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : दिनेश चंद्र भट्ट ने वार्ड नंबर 8 सभासद के लिए की दावेदारी
error: Content is protected !!