ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एस.एस.बी. ने सीमांत मुख्यालय रानीखेत में धूमधाम से मनाया बल का 60वाॅं स्थापना दिवस।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत। सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय रानीखेत के प्रांगण मे बल का स्थापना दिवस समारोह हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय रानीखेत को सर्वप्रथम सम्मान गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। जिसके बाद महानिरीक्षक द्वारा गार्ड का निरीक्षण किया गया। 

मुख्य अतिथि अमित कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी अधिकारी, अघीनस्थ अधिकारी, जवानो एवं उनके परिवारजनों को बल का स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि बल व सीमांत रानीखेत द्वारा देश सेवा मे महत्वपूर्ण कार्य किये है, व उपलब्धियों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

उन्होने एस. एस. बी. द्वारा देश सेवा मे किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि अंतरिक्ष सुरक्षा, सीमाओं की रक्षा, आपदा राहत बचाव कार्य, हाल ही मे हुई चुनाव डूयूटी, निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन, सीमांत क्षेत्र के युवाओं को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहद भारत दर्शन व सीमांत रानीखेत द्वारा सीमावर्ती स्कूलो मे कप्यूटर शिक्षा शौचालयों का निर्माण, कृृषि उपकरण, भारत सरकार के योजना के बारे मे जानकारी दी।

इस वर्ष वर्तमान मे सीमांत रानीखेत द्वारा प्रचालन के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य करते हुए अब तक 158 सीजर और 232 गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही 13 मानव तस्करी से संबंधित मामलों को पकडा है व 11 पींडित महिलाओं एंव 02 बच्चो को भी छुड़ाया गया।

 बल मुख्यालय के निर्देशानुसार 117505 पौधें लगाये गये। महानिरीक्षक ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझते है और देश की सुरक्षा मे कोई कसर नही छोडेगे।

महानिरीक्षक द्वारा सीमांत मुख्यालय के बल के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को 04 महानिदेशक गोल्डन डिस्क और 27 अधिकारी/जवानों को महानिदेशक सिल्वर पदक से नवाजा गया है जो सीमान्त रानीखेत की अहम अपलब्धियां है, एंव बल कार्मिकोें महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र से भी नवाजा गया। 

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक परमजीत सिंह सलारिया, परीक्षित बेहेरा, संजीव यादव, डॉ ओ० बी० सिंह, कमांडेंट राजेश ठाकुर, डॉ एस०एन० सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी राम कुमार, उप कमांडेंट एच०एस० बिष्ट, कोमल चन्द्र जोशी, दीपक कुमार, सहायक कमांडेंट नरेन्द्र कुमार एवं एस.एस.बी के सभी अधीनस्थ अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
error: Content is protected !!