ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

गुलदार के आतंक से लोगों में बनी दहशत

नैनीताल में गुलदार ने नगर पालिका कर्मचारी पर किया हमला

बाल बाल बचा कर्मचारी, पैर हुआ फैक्चर

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। नैनीताल जिले में लगातार गुलदार के हमले होते जा रहे हैं। जिसमें कई लोगों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। भीमताल क्षेत्र में 13 दिन में तीन लोगों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है।

 ग्राम सभा बेलवाखान क्षेत्र के आडूखान में नगर पालिका के कर्मचारी पर देर शाम 6:30 बजे गुलदार ने चलती मोटरसाइकिल पर झपट्टा मार कर घायल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका कर्मचारी टैक्स कलेक्टर कंचन कुमार अपनी ड्यूटी कर शाम को बल्दिया खान के निकट आडू खान अपने घर को बाइक से जा रहे थे।

इसी बीच घात लगाकर बैठा गुलदार ने मोटरसाइकिल के पीछे से हमला किया और कंचन स्टार्ट मोटरसाइकिल समेत जमीन पर गिर गए और गुलदार भाग गया। गुलदार के हमले से डरे कंचन ने बताया कि लड खड़ते हुए जैसे तैसे घर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि गुलदार के हमले में वह सड़क पर गिरने से उनका पैर मैं सूजन आ गई है जिससे लगता है कि पैर फैक्चर हो गया है। कंचन कल बीडी पांडे अस्पताल में अपना उपचार कराएं आए दिन गुलदार के हमने से लोग दशरथ में आ गए हैं।

13 दिन के अंदर 3 लोगों को तेदुए ने मौत के घाट उतार दिया है । अब नैनीताल में नगर पालिका के कर्मचारी को तेदुए ने घायल किया ।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 19 दिसंबर 2024
error: Content is protected !!