ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में सैलानियों की भीड़ देखने की मिली

वहीं बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों से आज मालरोड में जगह जगह भीड़ देखने को मिली।

पर्यटक स्थल पंत पार्क में भी सैलानी चहल कदमी करते नजर आए। लेकिन एक बड़ी बात ये है कि इस भीड़ भाड़ के बीच मल्लीताल बाजार में भीड़ नजर नहीं आई।

इससे व्यापारियों के चेहरे मुरझाए हुए दिखे। नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ होने के बाद भी बाजारों में सन्नाटा छाया रहा।

बाजार के रेस्टोरेंट में भी पर्यटक कम ही दिखे। बाजार के व्यापारियों ने शाम ढलते ही सन्नाटा होने के कारण अपनी दुकाने बंद करनी शुरू कर दी।

व्यापारियों का कहना है कि उन्हें केवल टैक्स की मार झेलनी पड़ रही है। कहा कि पर्यटकों को सारा सामान फुटपाथ पर ही मिल जाता है।

खाने पीने से लेकर कपड़े तक फड़ में उपलब्ध हैं। फड़ में इस्तेमाल किये कपड़े तक पर्यटक खरीद रहे हैं। फड व्यवसायियों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मूल निवास और भू कानून को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल की रैली, कुमाऊं कमिश्नर को दिया ज्ञापन
error: Content is protected !!