ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी, धामी सरकार ने गठित की कमेटियां

सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएसस) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ परीक्षा के सिलेबस में बदलाव के लिए कमेटियों का गठन कर दिया है।

आयोग यूपी की तर्ज पर प्री-परीक्षा में दो प्रश्न पत्र उत्तराखंड पर आधारित कर सकता है। इससे स्थानीय अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। आयोग पूर्व में पीसीएस परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर कराने के विचार में था।

इसके लिए तर्क दिया जा रहा था कि इससे उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को यूपीएससी की परीक्षा तैयारियों में भी लाभ मिलेगा, लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया था। सीएम पुष्कर धामी के दखल के बाद यह प्रस्ताव खारिज किया गया।

कार्मिक विभाग ने पिछले दिनों आयोग को पीसीएस प्री-परीक्षा में उत्तराखंड से संबंधित विषय भी शामिल करने के निर्देश दिए थे। इस पर आयोग के सदस्यों की अगुवाई में कमेटियों का गठन कर दिया है। इसमें आयोग के उप सचिव रैंक के अफसर भी शामिल किए गए हैं।

इसके बन जाने के बाद विशेषज्ञों से इसका परीक्षण भी कराया जाएगा। इस प्रक्रिया में दो-तीन माह लग सकते हैं। आयोग के सचिव जीएस रावत ने इसकी पुष्टि की है।

आयोग प्री-परीक्षा में दो विषय उत्तराखंड पर आधारित करने जा रहा है। इसमें राज्य का इतिहास, भूगोल के साथ ही सभ्यता, वास्तुकला, भाषा, बोली, वन एवं पर्यावरण, सामाजिक संरचना और प्रमुख आंदोलन आदि विषय समाहित होंगे। इससे पीसीएस की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओं को राहत मिल सकती है और ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी प्री परीक्षा पास हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
error: Content is protected !!