ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पहले जवानों की गाड़ी पर हमला और फिर रिटायर्ड एसएसपी की हत्या। कश्मीर में हुई इन आतंकी घटनाओं के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज जम्मू-कश्मीर के जम्मू पहुंचकर अभियान की समीक्षा कर सकते हैं।

सैन्य प्रमुख का यह दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि हाल ही में 21 दिसंबर को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर चार सैनिकों को शहीद कर दिया था। इस हमले में तीन सैनिक घायल हो गए थे। इसके बाद आतंकियों ने अजान दे रहे रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हमले की दी जा सकती है जानकारी

सेना प्रमुख को 16 कोर अधिकारियों के साथ रस्ट राइफल्स के साथ चल रहे अभियानों और पुंछ राजौरी सेक्टर में काउंटर टेररिस्ट ग्रिड को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों क बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्हें उन इलाकों के बारे में भी बताया जाएगा, जहां 25 से 30 पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं। जनरल मनोज पांडे को हाल के आतंकवादी हमले के बारे में भी जानकारी दी जा सकती है.

सैन्य मुख्यालय भी रख रहा है नजर

बता दें कि आतंकी घटनाओं के बाद सेना मुख्यालय भी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है. बताया जा रहा है कि जिन इलाकों में ज्यादातर ऑपरेशन हुए हैं, वहां के अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. इस सप्ताह ही रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का भी दौरा होने वाला है.

घुसपैठ रोकने के लिए सख्त पाबंदी

भारतीय सेना ने अब पाकिस्तान की ओर से किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए जम्मू सेक्टर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा मजबूत कर दी है। चीन और पाकिस्तान के बीच सांठगांठ इस क्षेत्र में सक्रिय है, ताकि सेना पर लद्दाख सेक्टरों से सैनिकों को हटाने और उन्हें वापस जम्मू कश्मीर में तैनात करने का दबाव बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस ने स्कूलों में चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान
error: Content is protected !!