ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पुलिस टीम के क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं नशे पर अंकुश लगाये जाने हेतु उ0नि0 फिरोज आलम व अन्य कर्मगणों द्वारा एक व्यक्ति वत्सल्य बिष्ट पुत्र स्व0 राजीव बिष्ट नि0 शाहजी निवास सिविल लाईन भोटिया पड़ाव तिकोनिया हल्द्वानी कओ 10.28 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुये गोविन्द ग्राम स्टेडियम रोड गौलापार काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया कि वह काफी समय से स्मैक का सेवन करता हैं तथा फुटकर में भी स्मैक को बेचता हैं।

यह माल में 2-3 दिन पहले मुशताक निवासी मस्जिद के पास बहेड़ी से लेकर आया था। काठगोदाम/हल्द्वानी क्षेत्र में बेचकर मुनाफा के लालच में आ गया था।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी,नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार
error: Content is protected !!