नैनीताल में दो दिन से लावारिश हालत में जंगल में मिली बुजुर्ग महिला।
पुलिस के चीता मोबाइल के शिवराज राणा और अमित गहलोत ने बचाई जान।
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में 2 दिनों से लावारिश हालत में घूम रही महिला को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बरामद कर कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के स्टानले के जंगल मे 2 दिनों से लावारिश हालात में घोकम रही महिला को देख 112 नम्बर पर स्थानीय लीगो ने पुलिस को सुचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुचे तल्लीताल चीता मोबाइल पुलिस शिवराज सिंह राणा मौके पर पहुचे जिसके बाद महिला को स्थानीय नागरिक अमनदीप व अन्य लोगों की मदद से चीता मोबाइल शिवराज राणा और अमित गहलोत द्वारा थाने लाया गया।
पूछताछ पर महिला ने उसका नाम सुमन साह व नया बाजार तल्लीताल निवासी बताया। जिसके बाद उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया इनके परिवार जन को पुलिस द्वारा थाने बुलाकर विमर्श संस्था के माध्यम से काउंसलिंग की गई।
बुजुर्ग महिला जो मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर बताया गया। जिस पर पुलिस न महिला के परिजनों को उसे ऐसे असुरक्षित छोडने पर जमकर फटकार लगाई गई। जिस पर परिजनों से आगे से ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया है।