भीमताल के मेहरा गांव में गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
भीमताल। थपलिया मेहरा गांव में शाम के समय में गुलदार. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. स्थानीय लोगों ने गुलदार को देखा तो सब लोगो ने हल्ला मचाना सुरु कर दिया बाद में गुलदार जंगल की ओर को चला गया।
ग्रामीणों ने कहा कि आजकल आदमखोर जानवर का आतंक बना हुआ है उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की। गुलदार चहलकदमी करता हुआ सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ।
मेहरा गांव के ग्रामीणों ने शाम के समय गुलदार दिखाई पर भय का माहौल पैदा हो। गुलदार भोजन की तलाश मे रिहाइशी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं।
गुलदार और बाघ नैनीताल जिले में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। गुलदार के डर से लोग शाम होते ही अपने बच्चो को लेकर घर में दुबक जा रहें हैँ।