ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 न्यू ईयर के जश्न के लिए  पूरी तरह तैयार नैनीताल 

रिपोर्ट :- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे है। पर्यटक मॉलरोड, तिब्बती मार्किट, केव गार्डन, हिमालय दर्शन आदि जगह घूमने के लिए आ रहे है।

   नैनीताल नए साल के जश्न को लेकर पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार है। नए साल को देखते हुए होटल एसोसिएशन, जिला प्रशासन और पुलिस ने भी नए साल के जश्न को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

नैनीताल मॉल रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है, मॉलरोड में रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है। इसके अलावा पर्यटकों की गाड़ियों के लिए भी अलग से पार्किंग स्थल चिन्हित किये गए है।

बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए अलग से रूट प्लान तैयार किया गया है। किसी भी पर्यटक को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पर्यटक भी नैनीताल पहुँच कर काफी खुश देखे जा सकते है।

पर्यटक मॉलरोड, साइड सीन, लेक टूर, स्नो व्यू पॉइंट, हिमालय दर्शन आदि जगहों का आनंद उठा रहे है। पर्यटक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खासा उत्साहित है।

यह भी पढ़ें :  निकाय चुनाव से पहले मेयर और अध्यक्ष पद के आरक्षण पर आपत्तियों का अंबार
error: Content is protected !!