ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में मल्लीताल पंत पार्क में होमगार्डकर्मियों ने द्रुत एप लोगों को और पर्यटकों को सहायता के लिए जानकारी दी 

रिपोर्ट – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर में उत्तराखंड होमगार्ड्स द्वारा एक सहायता द्रुत एप लांच किया गया है इस एप जानकारी पंत पार्क में स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटको को भी दी गई इस एप के माध्यम से हमारे आस पास होने वाले अपराधों को रोकने में मदद मिल सकेगी और पीड़ित तक भी इस ऐप के माध्यम से सहायता पहुच सकेगी।

ब्लॉक अफसर (बीओ) सोनू कुमार ने बताया कि द्रुत होमगार्ड एप के माध्यम से अब अपराध तक पहुचना बहुत आसान हो जाएगा। द्रुत होमगार्ड एप को प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है।

जिसकी सहायता से हमारे आस पास घटने वाले घटनाओं,दुर्घटनाओं, आपदा अपराध जैसी अनेक अपराधों को रोकने में मदद मिल सकेगी इस एप में कई फीचर ऐड है।

जिससे व्यक्ति पैनिक बटन दबाकर अपनी लोकेशन सभी होमगार्ड को भेज सकता है जिसकी मदद से उस दायरे में मौजूद होमगार्ड तुरंत अपनी मदद पीड़ित तक पहुचा सकते है। उन्होंने सभी से इस एप को डाऊनलोड करने की अपील की है

सोनू कुमार, ओमवीर, भूपेंद्र सिंह कनवाल, श्यामलाल, ,बिनीत, भुवन चंद्र जोशी, नवीन सिंह, मुकुल कुमार, अन्य होमगार्ड उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर अधिकारियों की अनुपस्थिति में चल रहा था हॉटमिक्स का कार्य, "नैनीताल न्यूज 24" की खबर का दिखा असर, अधिकारी मौजूद रहे कार्य स्थल पर

You missed

error: Content is protected !!