खबर शेयर करे -

वनभूलपुरा पुलिस ने 34 नशे के इंजेक्शन के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मुखानी पुलिस ने 376 पाउच शराब के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के दौरान एक युवक को 25 अदद Rexogesic (Buprenorphine Injection IP) 02 ml व 09 अदद Avil (Pheniramine Maleate Injection IP )10 ml कुल 34 नशीले इजेक्शन के साथ कब्रिस्तान मेडिकल चौकी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। 

     उक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-01/2024, धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। अभि0 पूर्व में चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है, जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है/

1-FIR NO- 54/20 U/S 379/411 IPC

गिरफ्तारी-

शारिक कुरैशी उर्फ बब्लू पुत्र मौ0 तय्यब नि0 मलिक का बगीचा चैनल गेट के पास वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र-26 वर्ष

 पुलिस टीम-

1-थानाध्यक्ष वनभूलपुरा  नीरज भाकुनी

 2- उ0 नि0 मनोज यादव  

3- का0 मुन्ना सिंह

4- का0 परवेज अली

थाना मुखानी पुलिस ने 376 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 थानाध्यक्ष  प्रमोद पाठक के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान प्रेमपुर नवाड वन बैरियर से लगभग 500 मीटर आगे पीपल पड़ाव जाने वाली कच्चे रास्ते पर क्षेत्र आम्रपाली

 मलकीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी हरसान सेमल जिला उधम सिंह नगर उम्र 48 वर्ष के कब्जे से अवैध कच्ची शराब खाम 376 पाउच लगभग 127 लीटर बरामद कर उक्त को गिरफ्तार किया है तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या uk06 P 2956 को सीज किया गया।

गिरफ्तारी टीम

1- उ0 नि0 दीवान सिंह गोयल

2- हे0 का0 प्रेम तोमक्याल

3- हे0 का0 गुरजिंदर सिंह

4- का0 कुंदन शाही

यह भी पढ़ें  दवाई की दुकान के बाहर पिला रहा था शराब,सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा,दो लोगो को लिया हिरासत में