ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन पहुचा ग्राम पंचायत मकड़ौ पीपलटाना

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत। विकासखण्ड़ ताड़ीखेत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मकड़ौ पीपलटाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी इंतखाब आलम द्वारा किया गया। 

इस दौरान कार्यकम विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन के द्वारा चलचित्र के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम मे उद्यान विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे विभाग द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनता को विस्तृत जानकारी दी गयी। वही कार्यक्रम मे ड्रोन के संचालन व किस प्रकार से ड्रोन के द्वारा खेतो मे कीटनाशक दवाईयों का प्रयोग किया जाएगा उस के बारे मे ड्रोन संचालन टीम द्वारा जानकारी दी गई। 

ग्राम विकास अधिकारी इंतखाब आलम ने बताया कि इस यात्रा के द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, ताकि गांव गांव तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके। यहां अलग अलग विभागों को भी सम्मिलित किया गया, जिसमे विभागो ने अपने कार्यक्षेत्र की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। 

उन्होने कहा कि गांव गांव में यह गाड़ी जा रही है। ग्राम पंचायत मकडू में पीएम आवास योजना के 3 लाभार्थी हैं। बाकी पीएम किसान सम्मान निधि भी दी जा रही है। साथ ही सभी आयुष्मान कार्ड भी बनवाए जा चुके हैं। जिनके नही बने है, उनकी शिकायत दर्ज की गई हैं, और जल्द ही उन्हें भी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा

इस अवसर पर रीतेश रंजन ड्रोन संचालक, पू्र्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिह बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान गुढोली, चन्द्र शेखर पाण्डेय, मोहन सिंह रावत सहित क्षेत्रिय जनता उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें :  नौ दिन से लापता ऑटो चालक का शव गड्ढे से बरामद

You missed

error: Content is protected !!