आमजन को जाम से मिलेगी निजात, हटेगा अतिक्रमण, कल की बैठक होगी अहम
हल्द्वानी। आमजन को जाम से निजात दिलाने की कार्रवाई चल रही है। इसके मद्देनजर मंगलपड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है।
पहले चरण में मंगलपड़ाव से बांबे क्राकरी तक सड़क के मध्य 12-1 दूरी तक की सरकारी संपत्तियों के साथ ही दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर लिया गया है। वह इससे प्रभावित व्यापारियों ने अपनी आपत्तियां व सुझाव प्रस्तुत करने के लिए प्रत्यावेदन दिए हैं।
जानकारी देत हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी व नगर निगम प्रशासक के निर्देशों के क्रम व्यापारियों की आपत्तियों के निस्तारण व सुझाव प्राप्त कर के लिए छह जनवरी यानी कल मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में निवर्तमान मेयर, संबंधित पार्षद, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, टैंपो यूनियन के साथ ही चिह्नित व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है।