ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पहाड़ से चरस खरीदकर देहरादून बेचने निकले छात्र, एक किलो चरस के साथ तीनों गिरफ्तार

हरिद्वार। देहरादून के कॉलेज में चरस बेचने के लिए जा रहे तीन चरस तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तस्करों में दो छात्र और एक मर्चेंट नेवी में चयनित हो चुका युवक शामिल है। पुलिस को देखकर तीनों ने कार भगाने का प्रयास भी किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना श्यामपुर में गठित अलग-अलग चैकिंग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिग की जा रही थी। चौकी चण्डीघाट पर चैकिंग के दौरान नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर आ रही एक सफेद रंग की आई 20 कार अचानक चिला की तरफ भागने लगी।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चौकी से थोड़ी ही दूरी पर चीला रोड पर स्लाईडिंग बैरियर गाडी के आगे लगा दिए जिस कारण कार चालक को मजबूरन कार रोकनी पड़ी।

संदेह के आधार पर कार की तलाशी लेने पर उक्त कार में चालक सहित 3 लोग सवार मिले। जिनके कब्जे से एक किलो चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नेशनल गेम्स के लिए शहर को साफ सुथरा रखना नगर निगम की जिम्मेदारी
error: Content is protected !!