ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

13वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय /वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का जनपद नैनीताल में हुआ शुभारंभ।

हल्द्वानी। एसएसपी नैनिताल प्रहलाद नारायण मीणा, (आयोजन सचिव ) के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल की मेजबानी में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गोलापार हल्द्वानी में आज दिनांक- 07.01.2024 से 10.01.2024 तक 13वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय / वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ “मुख्य अतिथि”  दीपक रावत (आई.ए.एस) कमिश्नर कुमाऊं नैनीताल महोदय के द्वारा किया गया।

कमिश्नर महोदय एवं एस.एस.पी महोदय द्वारा जनपदों से आये सभी टीम प्रबंधकों के साथ भेंट की गई।

शुभारंभ के दौरान सभी टीमों को कमिश्नर कुमाऊं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता को खेल भावना से खेले जाने हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

उक्त प्रतियोगिता में कुल 18 टीमें जनपद नैनीताल,अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून हरिद्वार, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, 31वीं वाहिनी पीएससी, 40 वीं वाहिनी पीएससी,46 वीं वाहिनी पीएससी, आई.आर.बी द्वितीय,एस.डी.आर.एफ, जी0आर0पी0 द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार, यूथ क्लब क्रिकेट ग्राउंड मुखानी एवं कॉर्बेट क्रिकेट ग्राउंड चकलुवा कालाढूंगी में किया जा रहा है। 

गोलापुर स्टेडियम में शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कमिश्नर कुमाऊं एवं आयोजन सचिव एसएसपी नैनीताल द्वारा टॉस कराकर मैच प्रारंभ करवाया। उन्होंने मैच की शुरुआत क्रिकेट बैट से शॉट्स लगाकर की।

▪️ प्रथम दिवस में निम्न टीमों के बीच मैच हुआ:

1) गौलापार स्टेडियम में पिथौरागढ़ VS GRP 

विजयी टीम:पिथौरागढ़ ने 20 रनों से जीता हासिल की।

2)यूथ क्लब क्रिकेट ग्राउंड मुखानी में टिहरी गढ़वाल VS ऊधम सिंह नगर

विजयी टीम: ऊधमसिंहनगर ने 37 रनों से जीत हासिल की।

3)कॉर्बेट क्रिकेट ग्राउंड चकलुआ कालाढूंगी में बागेश्वर VS उत्तरकाशी 

विजयी टीम: उत्तरकाशी ने 06 रनों से जीत हासिल की। 

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान डॉ0 जगदीश चन्द् एस.पी. क्राइम/ ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं,  नितिन लोहनी सीओ ऑपरेशंस,  भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, संजीव तिवारी निरीक्षक एलआईयू, उमेश कुमार मालिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम, प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष मुखानी, दिनेश जोशी, पीआरओ एसएसपी नैनीताल समेत प्रतियोगिता प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य तथा सभी जनपद/वाहिनियो से आए पुलिस दर्शक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा : झिमार–भीताकोट मोटर मार्ग का विधायक महेश जीना ने किया उद्घाटन
error: Content is protected !!