हल्द्वानी। रविवार रात नशेड़ी जिम संचालक एक दरोगा को बुरी तरह पीट दिया। घूसा मानकर आरोपी ने दरोगा की नाक तोड़ दी और वदीं पर लगे स्टार उखाड़ दिए। पूरी घटना हल्द्वानी सीसीटीवी में कैद हो गई।
रविवार को ये बोलेरो सवार जिम संचालक एक लड़की के साथ था और 5 वाहनों को टक्कर मारने के बाद हीरा नगर में चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर के पिलर से टकरा गया था।
रविवार की रात मुखानी क्षेत्र के एक जिम संचालक ने शराब के नशे में धुत होकर बोलेरो दौड़ाई घी। वाहन में एक युवती समेत तीनों लोग नशे में थे। ऊंचापुल से कालुसिद्ध मंदिर तक बोलेरों ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी थी।
इसके बाद हीरानगर क्षेत्र की ओर भागे। कुछ लोगों ने बोलेरो कार का पीछा किया। बोलेरो चंदन डाइग्नोसिस की दीवार से टकराकर ककी थी। सूचना पर पहुंचे हीरानगर चौकी इंचार्ज ने कार सवारों को कोतवाली भेज दिया था।
यहां युवाओं ने अराजकता की। नशे में धुत एक युवक ने कोतवाली क्षेत्र के एक चौकी इंचार्ज की नाक में घुसा जड़ दिया। नाक से खून निकाल गया। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया।
घटना का वीडियो कोतवाली के सीसीटीवी में कैद हुआ है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि नशे में लोगों ने अराजकता की। अभी उन्होंने तहरीर नहीं दी है।
हल्द्वानी कोतवाल उमेश मलिक ने बताया, युवक नथे में धुत थे। पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर दी गई है। चौकी इंचार्ज को घूंसा जड़ने के मामले की जांच की जा रही है।